NEET और JEE (MAIN) परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानिए कब है एग्जाम

ई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के चलते टाले गए JEE (MAIN) और NEET के एग्जाम को लेकर सरकार की ओर से मंगलवार को अहम घोषणा की। जेईई परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक वेबिनार में इसकी जानकारी दी।



नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी


मंगलवार को दोनों एग्जाम की डेट का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। उन्होंने बताया कि, जेईई मेन की परीक्षा 19 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोरोना वायरस के चलते अप्रैल में आयोजित होने वाली जेईई मेन की परीक्षा और बाद में नीट परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था।



देशभर में 15 लाख से अधिक छात्रों ने इस वर्ष नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया


आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा पहले 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को ऑनलाइन होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इसे टाल दिया। एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा था कि जेईई मेन और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट दोनों ही मई के अंतिम सप्ताह तक टाल दी गई है। देशभर में 15 लाख से अधिक छात्रों ने इस वर्ष नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो भारत में मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रवेश द्वार है। 9 लाख से अधिक छात्रों ने जेईई मेंस के लिए पंजीकरण कराया है। जेईई मेंस को जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाइंग परीक्षा माना जाता है



छात्रों नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें


आमतौर पर NEET के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से एक महीने पहले जारी किए जाते हैं। हालांकि, वर्तमान स्थिति के कारण यह संभव है कि NEET 2020 के एडमिट कार्ड एग्जाम से केवल 10 दिन पहले या हफ्ते भर पहले जारी किए जाएं। NEET 2020 के लिए पूरा रिवाइज्ड शेड्यूल nta.ac.in के साथ-साथ ntaneet.nic.in पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि छात्रों नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें।